Javed Akhtar: पाकिस्तान से लौटे गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि लोग कैंसिल कल्चर (Boycott culture) से तंग आ चुके हैं, इसलिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान सुपरहिट हुई है. बायकॉट कल्चर को लेकर उन्होंने कहा कि इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाओ, उस फिल्म पर प्रतिबंध लगाओ. हम एक ऐसे देश हैं जहां एक संविधान है, केंद्रीय सरकार के पास एक सर्टिफिकेशन बोर्ड (board of certification) है और उस बोर्ड को फिल्म दिखाई जाती है, फिर फिल्म रिलीज होती है.
यह भी पढ़ें: Javed Akhtar: लाहौर में ही पाक को जावेद अख्तर ने दिखाया आईना, कहा- घूम रहे हैं 26/11 के गुनहगार यहां
NDTV के साथ बातचीत में जावेद अख्तर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है. यह न केवल शाहरुख या YRF के लिए अच्छा है बल्कि पूरे फिल्म उद्योग (film industry) के लिए अच्छा है. हम एक हिट के लिए तरस रहे थे और यह हो गया.