Sharwanand-Rakshita Reddy Wedding Pics: साउथ फिल्म स्टार शर्वानंद और रक्षिता रेड्डी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों स्टार्स ने रविवार को जयपुर के लीला पैलेस में ग्रैंड इंडियन वेडिंग की. जहां से कपल की तस्वीरें सामने आई हैं.
शादी में राम चरण (Ram Charan), सिद्धार्थ, निर्माता वामसी जैसे स्टार्स और कई राजनेताओं ने भी शिरकत की. जहां राम चरण ट्रेडीशनल लुक में नजर आए. को शारवानंद और रक्षिता की शादी की कुछ इनसाइड फोटोज में देखा गया था.
शर्वानंद और रक्षिता रेड्डी अपनी शादी में बेहद खूबसूरत क्रीम कलर के ब्राइडल जोड़े में दूल्हा-दुल्हन बने थे. शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं.
ये भी देखें : Rinku Singh In Maldives: मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंचे रिंकू सिंह, शेयर की तस्वीरें