हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर शेखर सुमन (Suman Shekhar) ने अध्ययन और कंगना के रिलेशन के बारे में बात की है. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए शेखर सुमन ने कहा कि उन्हें अध्ययन (Aadhyayan) और कंगना (Kangana) के रिलेशन के बारे में सबकुछ पता था. लेकिन मैने कभी कंगना से बात नहीं की, क्योकि अध्ययन को अपनी लड़ाई खुद लड़नी थीं.
शेखर सुमन ने कहा- मैं कभी कंगना और अध्ययन के रिश्ते के खिलाफ नहीं था. मैं कभी किसी रिश्ते के खिलाफ नहीं था.
शेखर ने कहा- मुझे लगता है कि वह लाइफ का दौर होता है , कभी आप पहले रिलेशनशिप में सफल हो जाते हो, कभी फेल हो जाते हो. कोई नहीं चाहता सब खत्म करना, लेकिन समाज को ड्रामा पसंद है. लोग चाहते थे ये रिश्ता खत्म हो, कभी-कभी आपके दोस्त आपको खुश नहीं देखना चाहते.
शेखर ने आगे कहा, गलती किसी की नहीं थी. उनका साथ होना नहीं लिखा थे, तो वहीं हुआ. वक्त खराब था. उस रिश्ते को बुरे नोट पर खत्म नहीं होना चाहिए था. अगर अध्ययन ने कुछ गलत कहा हो तो उसने मांफी मांगी. अब उसके मन में किसी के लिए नाराजगी नहीं है. अध्ययन के लिए उन यादों से बाहर आना मुश्किल था.
बता दें कि साल 2008 में कंगना और अध्ययन फिल्म 'राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूस' रिलेशनशिप में आए थे. लेकिन रिश्ता खत्म होने के बाद शेखर सुमन ने भी सोशल मीडिया पर कंगना पर जमकर निशाना साधा था. अब अपनी बात रखी है.
ये भी देखें: Raghav Chadha से सगाई के बाद नहीं लग रहा Parineeti Chopra का दिल, दिल्ली से जाते समय कही ये बात