मशहूर सिंगर केके (KK) उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ (Singer Krishnakumar Kunnath) के निधन (passes away) की खबर से देशभर में उनके चाहनेवालों के बीच शोक की लहर है. महज 53 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. मंगलवार देर रात कोलकाता में एक परफॉर्मेंस (live performance) के कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और वो गिर गए.
ये भी पढ़ें: CM Yogi ने की घोषणा, विधायक खर्च कर सकेंगे 5 करोड़ रुपये
उन्हें तुरंत नजदीक के ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक केके का हार्ट अटैक (Heart Attack) की वजह से निधन हुआ है, लेकिन अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
बताया जा रहा है कि केके दो दिन के कॉन्सर्ट के लिए कोलकाता आए हुए थे. उनका सोमवार को भी विवेकानंद कॉलेज में एक कॉन्सर्ट हुआ था. लेकिन, दूसरे दिन गुरुदास कॉलेज के फेस्टिवल में परफॉर्म करने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और वो हमेशा के अपने चाहनेवालों को छोड़ कर चले गए.
केके ने ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि तमिल, तेलुगु, मलयालम समेत अन्य भाषाओं में कई सुपरहिट गाने गाए हैं, जिनकी गुंज हमेशा लोगों को उनकी याद दिलाती रहेगी.