Bhojpuri Singer Nisha Upadhyay: भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय को एक कार्यक्रम के दौरान गोली लग गई. सारण जिले के जनता बाजार में हुए कार्यक्रम में निशा परफॉर्म करने पहुंची थीं. जब वह स्टेज पर गाना गा रही थी कि तभी अचानक उनके पैर में आकर गोली लग गई. निशा को गोली लगने के बाद पटना के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने सिंगर का ऑपरेशन करके गोली निकाली. वह अब पहले से बेहतर हैं और परिजनों के साथ मुलाकात कर रही हैं.
बताया जा रहा है बिहार के सेदुआर गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह के घर पर उपनयन संस्कार का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इस मौके पर भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को आमंत्रित किया गया था.
वह स्टेज पर परफॉर्म ही कर रही थीं कि गांव के एक युवक ने हवा में कट्टा लहराते हुए फायरिंग कर दी. तभी एक गोली सिंगर के पैर में लग गई और वह मौके पर ही बेहोश हो गईं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगी है कि आखिर किसने गोली चलाई.
ये भी देखें : Rajinikanth की फिल्म Jailer की शूटिंग हुई पूरी, Tamannaah Bhatia और Nelson Dilipkumar संग किया सेलिब्रेट