तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha sharma sucide case) में एक्टर शीजान खान (Sheezan khan in judicial custody) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और एक्टर पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसे में शीजान की बहन फलक और शफक नाज भड़क उठी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बयान जारी करके लिखा, 'ये देखकर हमारा दिल टूट रहा है, कि कैसे हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी समझा गया. कुछ लोग शीजान को बदनाम करने के लिए बेवजह की कहानी बना रहे हैं.
बता दें कि तुनिशा की मां ने शीजान और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे आरोप हैं कि शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ जड़ा था और उसे उर्दू पढ़ने और हिजाब पहनने को कहा करता था.
यहां भी क्लिक करें: Pratyusha Banerjee के पिता का छलका दर्द, कहा- हम तुनिषा की मां का दर्द समझ सकते हैं