साउथ सुपरस्टार कपल सूर्या (Suriya) और ज्योतिका (Jyotika) ने हाल ही में फिनलैंड में अपने वेकेशन को खूब एन्जॉय किया. अपने शानदार वेकेशन की झलक ज्योतिका ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. इस शेयर किए गए वीडियो में वेकेशन के बेहतरीन पलों का कोलाज नजर आ रहा है.
कपल के इग्लू में रहने से लेकर नॉर्दर्न लाइट्स को संजोने तक, स्टार कपल ने अपनी रोमांटिक छुट्टियों की एक वीडियो शेयर की हैं. वीडियो की शुरुआत बर्फबारी के वीडियो से होती है, जिस पर कैप्शन दिया गया है, 'जिंदगी इंद्रधनुष की तरह है, आइए इसके रंगों की खोज शुरू करें.' सूर्या और ज्योतिका भारी स्नोफॉल में खूब एन्जॉय कर रहे हैं.
बता दें, हाल ही में दोनों को लेकर तलाक की अफवाहें आ रही थी. इस बीच ज्योतिका ने तलाक की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि, 'मेरे बच्चें मुंबई में पढ़ते हैं इसलिए चेन्नई से हमें बार-बार मुंबई आना पड़ता है.' इससे पहले सूर्या भी तलाक की अफवाहों का खंडन कर चुके हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जहां सूर्य अपनी अपकमिंग फिल्म 'कंगुआ' में नजर आएंगे वहीं ज्योतिका अजय देवगन के साथ फिल्म शैतान में नजर आएंगी.
ये भी देखें - Shahid Kapoor को 'चॉकलेटी बॉय' कहलाना नहीं था पसंद, पिता Pankaj Kapur ने दी थी ये सलाह