सुप्रीम कोर्ट से पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर लगे बैन को हटा लिया है. फैसले के बाद अब पश्चिम बंगाल में 'The Kerala Story' रिलीज हो सकेगी.
बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 8 मई को आदेश जारी कर फिल्म 'द केरल स्टोरी' को पश्चिम बंगाल में दिखाए जाने पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब जल्द ही पश्चिम बंगाल के थिएटरों में इस फिल्म को रिलीज किया जा सकेगा. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि कानून का इस्तेमाल सार्वजनिक असहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए नहीं किया जा सकता है. वरना सभी फिल्मों को लेकर ऐसी स्थिति पैदा होगी.