बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) की मौत के दो साल बाद मामले में नया मोड़ आ गया है. जिस हॉस्पिटल में सुशांत सिंह राजपूत के शव का पोस्टमार्टम हुआ था. वहां के मोर्चरी सर्वेंट रूपकुमार शाह (Mortuary Servant Roopkumar Shah) ने चौंकाने वाला दावा किया है. शाह के मुताबिक एक्टर ने सुसाइड नहीं की थी, बल्कि उनकी हत्या हुई थी. रूपकुमार शाह ने आरोप लगाया कि सुशांत सिंह राजपूत के शरीर और गर्दन पर कई निशान थे.
वहीं अब मोर्चरी सर्वेंट रामकुमार शाह के आरोपों पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट (forensic expert on sushant case) ने सवाल उठाए हैं. न्यूज पोर्टल मिड डे के मुताबिक एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि, सबसे पहले तो रामकुमार शाह एक विशेषज्ञ नहीं है. शरीर चीड़-फाड़ के बिना एक फोरेंसिक डॉक्टर भी यह नहीं कह सकता कि अंदरूनी चोट थी या नहीं. वहीं अगर शाह के पास कोई सबूत है, तो वो बताएं.
यहां क्लिक करें: Sushant Singh Rajput Case: 'कूपर अस्पताल के स्टाफ की हो सुरक्षा', PM मोदी से सुशांत की बहन की अपील