Sushant Singh Rajput: 'एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या (Murder) हुई हैं'. ढाई साल पहले सुशांत के पोस्टमॉर्टम (Post mortom) के वक्त वहां मौजूद एक ऑटोप्सी स्टाफ (autopsy staff) के दावे ने इस केस को एक बार फिर से चर्चा में ला दिया है. दरअसल, 14 जून 2020 को जब सुशांत रहस्यमयी हालात में अपने घर पर मृत पाए गए थे, उसके बाद से महीनों तक सुशांत और उनकी मौत की जांच मीडिया में हेडलाइन्स बनी रही.
ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Case: 'सुंशात की मौत सुसाइड नहीं, हत्या थी', पोस्टमार्टम रूम में मौजूद शख्स का दावा
देश की तीन बड़ी एजेंसी CBI, NCB और ED इस केस में इन्वॉल्व हुए, और ड्रग्स, प्यार, धोखा और डिप्रेशन जैसे कई एंगल से इसकी जांच हुई. सुशांत के पिता केके सिंह (KK Singh) ने पटना में जो FIR दर्ज करवाई थी, उसी आधार पर ED ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उसके परिवार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) का केस रजिस्टर किया था और पूछताछ की. यहां तक की बिहार सरकार और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) भी इस केस को लेकर आमने-सामने आ गई थीं.
CBI ने इस केस में 6 अगस्त 2020 को केस रजिस्टर किया था. सुशांत के परिवार, रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती (shouvik chakraborty) और सुशांत के स्टाफ से पूछताछ की पर कोई गिरफ्तारी नहीं की. ED की जांच के दौरान इस मामले ड्रग्स कनेक्शन का पता चला और फिर NCB की एंट्री हुई. इस मामले से जुड़ी जितनी भी गिरफ्तारियां हुईं, वो NCB ने ही की हैं. बताया गया कि इस केस में कुल साढ़े आठ किलो ड्रग्स बरामद हुआ था, और सभी कहीं न कहीं सुशांत डेथ केस से रिलेटेड थे. NCB की चार्जशीट में रिया के अलावा 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है. रिया और उनके भाई शौविक करीब एक महीने तक न्यायिक हिरासत में भी रहें...और अब इस मामले में हत्या के नए दावे ने एक फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.