एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) हाल ही में मां बनी हैं,उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने राबिया रामा रखा है. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की की छठी पूजा की थी. ऐसे में एक्ट्रेस ने फंक्शन से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस भोजपुरी सॉन्ग 'जुग जुग जियसु ललनवा' गाती नजर आ रही हैं.
इस दौरान उनके पति फहद अहमद और उनका परिवार काफी एन्जॉय करता दिखाई दे रहा है. खास बात यह है कि इस वीडियो में स्वरा अपनी बेटी को गोद में लेकर भोजपुरी गाना गा रही हैं. वीडियो में रस्म के मुताबिक स्वरा और फहद को बुरी नजर से बचाने के लिए काजल लगया जा रहा है.
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए स्वरा ने यह भी बताया कि मेरी बेटी 'मिश मैश' है. उन्होंने लिखा, 'वह 62.5 प्रतिशत यूपी, 12.5 प्रतिशत बिहार, 25 प्रतिशत आंध्र प्रदेश... और मैं रिप्रेजेंट करने के पक्ष में हूं और मैं हमेशा जश्न मनाने के लिए यहां हूं!.'
उन्होंने आगे लिखा, 'इसके अलावा, हमारी शादी के बाद से, हम उन सामान्य सांस्कृतिक प्रथाओं की खोज कर रहे हैं जो उत्तर भारत में हिंदू और मुस्लिम दोनों शेयर करते हैं, जो मेरे विश्वास को मजबूत करता है कि मनुष्य सभी प्रकार की विविधता से आ सकते हैं, लेकिन प्यार और खुशी से एकजुट होते हैं, उन्हें एक आम भाषा मिल जाएगी.'
ये भी देखें : Parineeti Chopra और Raghav Chadha के परिवार के बीच हुआ क्रिकेट मैच, एक्ट्रेस ने शेयर की वीडियो