Swara Bhasker and Fahad Ahmad reception: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और फहाद अहमद (Fahad Ahmad) ने बीती शाम दिल्ली में शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी थी. जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और जया बच्चन (Jaya Bachchan), दिल्ली सीएम केजरीवाल (Arwind Kejriwal), शशि थरुर (Shashi Tharoor) समेत कई दिगिज नेताओं ने शिरकत की.
स्वरा गुलाबी और लाल रंग के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं, जबकि फहाद ने शादी के रिसेप्शन के लिए गोल्डन शेरवानी पहनी थी.
कपल के रिसेप्शन की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल पर वायरल हो रही हैं. वीडियो में स्वरा और फहाद मेहमानों का स्वागत करते नजर आ रहे हैं.
स्वरा ने 16 फरवरी को फहद अहमद के साथ अपनी कोर्ट मैरिज का ऐलान किया था. अब कपल ने परिवार और दोस्तों के लिए शादी के रिसेप्शन का आयोजन किया.
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और राजनेता फहद अहमद में बुधवार रात क्ववाली नाइट्स का आयोजन किया था, जहां यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शिरकत की थी. इससे पहले कपल की प्रीवेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं थी.
ये भी देखें : Rani Mukerji: इन फिल्मों में रानी मुखर्जी की एक्टिंग रही दमदार, ये किरदार भी हैं खास