फिल्म मेकर सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) के साथ जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच अब तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि, 'उसने सिनेमा हॉल मालिकों पर 'द केरल स्टोरी' फिल्म न दिखाने के लिए कोई दबाव नहीं बनाया है.'
तमिलनाडु सरकार ने कोर्ट में यह भी जानकारी दी है कि, 'अभिनेताओं के न होने या दूसरे कारणों से लोग फिल्म नहीं देख रहे थे. इसलिए खुद थिएटर वालों ने फिल्म हटा दी है. बता दें कि तमिलनाडु में 'द केरल स्टोरी 5 मई को रिलीज होने के बाद 7 मई को राज्य के सिनेमाघरनों से हटा ली गई थी. इसके खिलाफ फिल्म निर्माताओं ने इसे सरकारी दबाव बताते हुए याचिका दाखिल की थी.'