हाल ही में एक साइबर हमले में कॉमेडियन तन्मय भट (Tanmay Bhat) का आधिकारिक YouTube चैनल हैक कर लिया गया है. सिर्फ इतना ही नहीं हैकर ने तन्मय के YouTube चैनल साथ-साथ बाकी के 44 लाख से अधिक युट्यूबर्स के चैनल का भी नाम बदलकर अब 'टेस्ला कॉर्प' कर दिया गया है. इसके अलावा हैकर्स ने उनके यूट्यूब चैनल पर लिस्टेड वीडियो को भी डिलीट कर दिया है.
भट ने एक ट्वीट के जरिए खुलासा किया कि उनके यूट्यूब और जीमेल दोनों अकाउंट हैक कर लिया गया था. उन्होंने आगे बताया कि हैकर्स ने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का भी उल्लंघन किया. इसी के साथ Google और YouTube से मदद मांगते हुए, भट ने एक ट्वीट में लिखा, 'हाय दोस्तों - मेरा YouTube / Gmail अकाउंट हैक कर लिया गया है. मुझे अर्जेंट मदद की जरूरत है,कृपया DM करें!.'
अधिक जानकारी देते हुए कॉमेडियन तन्मय ने YouTube से जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने ट्वीट के जरिए यह भी खुलासा किया कि हैकर्स ने उनके YouTube चैनल पर एक लाइवस्ट्रीम वीडियो शुरू किया था, जिसे अब एक निजी वीडियो के रूप में सेट किया गया है @TeamYouTube, मेरा चैनल हैक हो गया है और एक लाइव स्ट्रीम शुरू हो गया है,कृपया मदद करें!.'
भट ने खुलासा किया है कि हैकर्स न केवल उनके अकाउंट को हैक करने में सक्षम थे, बल्कि उन्होंने सुरक्षा के लिए स्थापित टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को बायपास करने में भी कामयाबी हासिल की थी.
बता दें, इस हैकिंग का शिकार स्टैंड-अप कॉमेडियन ऐश्वर्या मोहनराज और YouTuber अब्दु रोज़िक सहित कई अन्य पॉपुलर YouTubers भी इसी तरह की हैकिंग की घटनाओं के शिकार हुए हैं. हैकर्स ने सभी हैक किए गए अकाउंट में YouTube चैनलों के नाम बदलकर टेस्ला कर दिए हैं और डिस्प्ले पिक्चर्स को टेस्ला के लोगो के साथ बदल दिया है.
ये भी देखें : 'Adipurush' स्टार Prabhas ने Kriti Sanon को गर्मजोशी से लगाया गले, प्री-रिलीज इवेंट में नहीं दिखे Saif