रिया कपूर और एकता कपूर की फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' (Thank You For Coming) ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ट्रेलर में लड़कियों की रोमांटिक लाइफ से जुड़े बड़े मुद्दे के बारे में दिखाया गया है. फिल्म में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला, शिबानी बेदी और डॉली सिंह हैं. ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.
ट्रेलर की शुरुआत राजकुमारी की फेयरी टेल कहानी से होती है, जो ख्वाबों की दुनिया में एक आम आदमी को एक किस से राजकुमार बना देती है और वह अंत में खुशी से रहते हैं, लेकिन ऐसा सिर्फ उसके सपनों में होता है. अपनी रोमांटिक लाइफ से भूमि काफी असंतुष्ट दिखाई गई हैं.
ट्रेलर में भूमि की दोस्त उन्हें उनकी लव लाइफ और निजी जिंदगी को लेकर अलग-अलग सुझाव देते हुए नजर आ रहे हैं. 2 मिनट 37 सेकंड का ये ट्रेलर काफी मजेदार है.
फिल्म का निर्देशन रिया कपूर के पति करण बुलानी ने किया है. रिया कपूर ने 'आयशा' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है. फिल्म की कहानी राधिका आनंद और प्रशस्ति सिंह ने लिखी है. ये फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रीमियर के लिए चुना गया है.
ये भी देखिए: 'Jawan': Mahesh Babu हैं फैमिली संग फिल्म देखने को बेताब, इस पर Shah Rukh Khan ने कह दी ये बात