The Song Of Scorpions Trailer: इरफान खान भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं. हाल ही में एक्टर की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' (The Song of Scorpion) का ट्रेलर रिलीज किया गया है. जिसमें इरफान एक बार फिर अपने अंदाज में एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म की कहानी बिच्छू के काटने पर गाना गाने वाली एक लड़की नूरान के ईर्द-गिर्द घूमती है. वहीं, इरफान ने फिल्म में एक ऊंट व्यापारी का किरदार निभाया है, जिसे नूरान से प्यार हो जाता है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि नूरान अपनी दादी जुबैदा से बिच्छू-गायन की प्राचीन चिकित्सा कला सीख रही है.
इरफान के साथ गोलशिफ्तेह फरहानी, वहीदा रहमान और शशांक अरोड़ा ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई हैं. अनूप सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार हैं.
9 अगस्त, 2017 को स्विट्जरलैंड में 70वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था. अब, छह साल बाद, यह आखिरकार भारत में रिलीज होगी.