Sidhu Moosewala: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उनकी पत्नी चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है.
पिता ने शेयर की फोटो
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने नन्हें बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं.'
इस फोटो में सिद्धू के पिता अपने बेटे को गोद में लेकर बैठे हैं और साथ में सिद्धू की तस्वीर भी है. फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.
IVF तकनीक की मदद
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की माता चरण ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म देने के लिए IVF तकनीक का इस्तेमाल किया है.
29 मई, 2022 को हुआ था सिद्धू का निधन
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का निधन 29 मई, 2022 को हुआ था. उनकी गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: 'IPL पूरी तरह से भारत में आयोजित किया जाएगा', Jay Shah ने दिया बड़ा बयान