वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा सीजन 23 फरवरी से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हो गया. जिसकी ओपनिंग में बॉलीवुड के नामी सितारें अपनी दमदार परफॉर्मन्स देने पहुंचे. सबसे पहले शुरुआत शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से हुई जिन्होंने बाइक से स्टेडियम में शानदार एंट्री ली और अपने सुपरहिट सॉन्ग 'नगाड़ा-नगाड़ा' पर जोरदार परफॉरमेंस दी.
इसके बाद बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी परफॉरमेंस से स्टेडियम आग लगाने पहुंचे. जहां उनके सम्मान में वहां बैठी ऑडियंस खड़ी हो गई. इस खास मौके पर शाहरुख ने 'झूमे जो पठान' पर अपने डांस मूव्स का जलवा बिखेरा. इसके अलावा उन्होंने जवान फिल्म के हिट ट्रैक 'रमैया वस्तावैया' पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी तो वहां बैठी भीड़ झूम उठी.
किंग खान ने महिला क्रिकेटरों के लिए एम्पावरमेंट पर एक मैसेज भी दिया.शाहरुख ने कहा, 'अगर महिलाएं इतने सारे क्षेत्रों में आगे बढ़ी हैं, तो खेल में क्यों नहीं? अगले 30 दिनों के लिए, यह केवल महिलाओं और उनकी शक्ति के बारे में नहीं है. यह महिलाओं के प्रगति और अपनी जगह बनाने के बारे में है.' इन स्टार्स के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, कार्तिक आर्यन और टाइगर श्रॉफ ने जबरदस्त परफॉरमेंस दी है.
ये भी देखें - Emraan Hashmi को एक टी.शर्ट की वजह से मिला 'सीरियल किसर' का लेबल, आज भी टी.शर्ट पहनने का है पछतावा