Tunisha Sharma Career: महज बीस साल की बॉलीवुड एक्ट्ररेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने शनिवार को मुंबई (Mumbai) में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. तुनिषा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से की थी. तुनिषा कटरीना कैफ (Katreena Kaif) की फिल्म फितूर में उनके बचपन का रोल कर चुकी हैं. इसके अलावा बार बार देखो, कहानी-2, दबंग-3 जैसी फिल्मों में भी तुनीषा बतौर बाल कलाकार काम कर चुकी हैं.
फिल्म के सेट पर मेकअप रूम में लगा ली फांसी
वो अलीबाबा दास्ताने काबुल में शहजादी मरियम की भूमिका कर रही थीं. इसी दौरान उन्होंने फिल्म के सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगा ली. बता दें कि तुनिषा चक्रवर्ती अशोका सम्राट, गब्बर पूंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराणा रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क शुभान अल्लाह जैसे सीरियल्स में भी नजर आई थीं.