तुनिशा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma suicide case) में पुलिस ने एक्शन लेते हुए तुनिशा के कथित ब्वॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान (Co-actor Sheezan Khan) को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर आत्महत्या (suicide) के लिए उकसाने का आरोप लगा है.
ये भी पढ़ें : Tunisha Sharma Death: तुनिशा की हत्या या आत्महत्या? पुलिस कर रही है जांच, मां ने दोस्त पर लगाएं आरोप
दरअसल, तुनिशा की मां ने बेटी की मौत के बाद एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. देर रात पुलिस ने शीजान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. उन्हें वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Tunisha Sharma Career: सलमान खान के साथ काम कर चुकीं है तुनिशा, शानदार रहा एक्टिंग करियर
गौरतलब है कि तुनिशा ने शीजान के मेकअप रूम में फांसी लगा ली थी. मौके पर पहुंची पुलिस नेदरवाजा तोड़ा तो वह फंदे से लटकी मिलीं. अभी तक सुसाइड के पीछे की साफ वजह पता चली है.