टीवी एक्ट्रेस तुनीशा शर्मा ने 20 साल की उम्र में सुसाइड कर (TV Actress Tunisha Sharma sucide) लिया है, इस खबर ने फिर एक बार फिल्म जगत को हिलाकर रख दिया है. तुनीशा के इस तरह दुनिया से चले जाने पर फिल्म जगत के लोग सकते में हैं. एक्टर करण कुंद्रा (Karan kundra) ने ट्वीट कर लिखा ये शॉकिंग और दुखी करने वाला है. एक्टर अली मर्चेंट (Ali merchant) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस न्यूज को शेयर करते हुए लिखा कि इस दुख की घड़ी में तुनीशा के परिवार को दुख सहने की शक्ति मिले. टीवी एक्ट्रेस मनमीत कौर (manmeet kaur) ने लिखा कि तुनीशा का इस तरह जाना विश्वास नहीं होता.
तुनीशा शर्मा के कॉ-एक्टर विनीत रैना ने भी इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ये तस्वीर मैंने क्लिक की थी, लेकिन विश्वास नहीं होता कि ये आखिरी तस्वीर होगी. टीवी एक्ट्रेस अविका गौर (Avika gaur) ने टूटे हुए दिल की इमोजी के साथ तुनीशा की तस्वीर शेयर की.
यहां भी क्लिक करें: Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने किया सुसाइड, ये एक्ट्रेस भी मौत को लगा चुकी हैं गले