Tunisha Sharma Death: TV जगत की मशहूर एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने खुदकुशी कर ली है. हालांकि आत्महत्या (suicide) का कारण अब तक सामने नहीं आया है. 20 साल की तुनिशा ने सोनी सब टीवी के सीरियल ‘अलीबाबा : दास्तान ए काबुल’ के सेट पर ही फांसी लगाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. आजतक की खबर के मुताबिक तुनिशा ने अपने को स्टार शीजान के मेकअप रूम में आत्महत्या की. शीजान जब अपने शॉट के बाद मेकअप रूम में पहुंचे, तो उन्होंने कई बार आवाज दी, जिसके बाद उन्होंने मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा, तो तुनिशा को मृत हालत में पाया गया.
तुनिशा ने इंडस्ट्री में एक बालकलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से तुनिशा ने टीवी पर अपना डेब्यू किया था.
यह भी पढ़ें: tunisha sharma latest news: आत्महत्या से पहले तुनिशा की 'मन की बात'! इस हालत में नजर आई थीं एक्ट्रेस