फेमस टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सुसाइड कर लिया है. वो केवल 20 साल की थीं, लेकिन ये कोई पहला मामला नहीं है, जब फिल्म जगत से जुड़ी ऐसी ख़बर सामने आ रही है, इससे पहले भी कई अभिनेत्रियां साल 2022 में ऐसे ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुकी हैं.
1- वैशाली ठक्कर
कई सीरियल्स से पहचान बनाने वाली मशहूर अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने इसी साल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, उनकी उम्र महज 30 साल थी.
2- पल्लवी डे
'मोन माने ना' शो में मुख्य भूमिका निभाने वाली बंगाली एक्ट्रेस पल्लवी डे की भी इसी साल अचानक मौत की खबर सामने आई थी. 21 वर्षीय अभिनेत्री का शव कोलकाता के गरफा में उनके फ्लैट में फंदे से झूलता मिला था.
3- मंजुशा नियोगी
मई साल 2022 में मॉडल और बंगाली टीवी एक्ट्रेस मंजुशा नियोगी का शव उनके फ्लैट पर संदिग्ध हालत में मिला था.
4- रश्मिरेखा ओझा
ओडिशा इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री रश्मिरेखा ओझा ने भी इसी साल जून में मौत को गले लगा लिया था. 23 वर्षीय अभिनेत्री का शव भुवनेश्वर के नयापाली इलाका में उनके किराए के मकान में पंखे पर लटकता मिला था.
यहां भी क्लिक करें: Tunisha Sharma Death: TV एक्ट्रेस Tunisha Sharma ने फांसी लगाकर दे दी जान, मेकअप रूम में किया सुसाइड