तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma Suicide Cas) में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. ऐसी खबरें हैं कि आरोपी शीजान खान (sheezan khan secret girlfriend) ने सीक्रेट गर्लफ्रेंड होने की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस ने सीक्रेट गर्लफ्रेंड की पहचान कर ली है और जल्द उसके बयान दर्ज कराए जा सकते हैं. इसी के साथ पुलिस उस चैट को भी रिट्रीव करने की कोशिश कर रही है, जिसे शीजान ने डिलीट कर दिया था.
वहीं पुलिस ने सेट पर हुई शूटिंग का डीवीआर भी अपने कब्जे में लिया है. पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि क्या शूट के बीच कोई ऐसी बात हुई थी, जिससे तुनिषा और शीजान के चेहरे के हाव-भाव से बात समझी जा सके.
यहां भी क्लिक करें: Tunisha Sharma Case: बिना शादी लाल जोड़े में विदा हुई तुनिषा शर्मा, अंकल ने जताया किस बात का शक ?