बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में आ ही जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जल्द ही राखी की जिंदगी पर फिल्म बनने वाली है? ई-टाइम्स के मुताबिक राखी के भाई राकेश अपनी बहन की जिंदगी पर एक फिल्म बनाने पर काम कर रहे हैं और इसका नाम 'राउडी राखी' होगा.
फिल्म का निर्देशन राखी खुद करेंगी, जबकि राखी इसमें मुख्य भूमिका में होगी. राखी ने इस फिल्म को करने की पुष्टि की और एंटरटेनमेंट पोर्टल से कहा, 'हां, मैं यह फिल्म कर रही हूं'. टाइटल के बारे में बात करते हुए उनके भाई ने कहा, 'राखी राउडी है और राखी के पास सिर्फ लड़ने के लिए एक ही मामला नहीं है वो और भी लड़ाइयां लड़ रही है.'
इसी बीच राखी सावंत भी अपने पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ मामले को लेकर काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्होंने पति आदिल के खिलाफ घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप का लगाया था.
ये भी देखें : 'Cheeni Kum' फेम एक्ट्रेस Swini Khara ने बॉयफ्रेंड उर्विश संग की इंगेजमेंट, शेयर की खूबसूरत फोटोज