टीवी एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) जिन्हें कई टीवी शो और वेब सीरीज के लिए जाना जाता है. आज ईद के खास मौके को एक्टर ने पैपराजी के साथ सेलिब्रेट किया. आमिर ने अपनी मां हाथों की बनी शीर खुरमा पैपराजी को बांटी.
उन्होंने पैपराजी से बताया की साल में एक बार मेरी मां शीर खुरमा बनाती हैं वो भी ईद के दिन. एक्टर ने पैपराजी को पोज़ भी दिए, इस दौरान आमिर ब्लू ऑउटफिट में नजर आएं. आमिर अली, जिन्हें आखिरी बार 'झलक दिखला जा' 11 में देखा गया था. वहीं हाल हाल ही में आमिर को डिज़्नी+हॉटस्टार वेब सीरीज 'लुटेरे' के पहले सीजन में देखा गया है.
वहीं आमिर की पर्सनल लाइफ के बारें में बात की जाए तो एक्टर साल 2022 में बॉलीवुड एक्ट्रेस संजीदा शेख से तलाक ले चुके हैं. आधिकारिक तौर पर तलाक चुके कपल की एक चार साल की बेटी है. जो अपनी मां के साथ रहती है. बता दें कि संजीदा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरामंडी' में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Ankita Lokhande और Vicky Jain की डेटिंग को हुए 6 साल, कपल ने सेलिब्रेट की डेटिंग एनिवर्सरी