आमिर अली इन दिनों अपने शो 'लुटेरे' को लेकर चर्चा में बने हुए है. हाल ही में एक्टर ने आजतक से बात करते हुए अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए हैं.
आमिर ने बताया कि वह शर्मीले है और रियल लाइफ में काफी चाइल्ड इंसान है. लेकिन रिजर्व भी है. टीवी पर उन्होंने कई रोल्स निभाए. फिर 6 साल पहले उन्होंने टीवी छोड़ दी.
किसिंग के सवाल पर आमिर ने कहा कि उनको किसिंग से परहेज नहीं है, लेकिन वो ज्यादा बोल्ड सीन शूट नहीं करेगे. एक्टर ने बताया कि उन्होंने ओटीटी पर कई किसिंग सीन शूट किए, द ट्रायल में किसिंग सीन था, जिसे करने से कतरा रहे थे, लेकिन काजोल के किसिंग सीन देने के बाद उनको भी ये सीन शूट करना पड़ा.
एक्टर ने कहा, किसिंग सीन के लिये मैं मम्मी से पूछता नहीं हूं. मैं उनसे इस बारे में बात नहीं करता हूं. मैंने आज तक उनके सामने इस पर बात नहीं की है. मैंने द ट्रॉयल में दिया था किसिंग सीन, लेकिन मैं डरा हुआ था.लेकिन मैं कभी इंटीमेट सीन शूट नहीं करुंगा .
अपने तलाक के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'जब वो फेज लाइफ में आया, तो उससे जरूरी कुछ नहीं था. आपकी खुशी छिन जाती है. मैंने अपने आपको कैसे संभाला. मैं बता नहीं सकता. मैं चाहता हूं कि सामने वाला खुश रहे. मैं इसे किसी को शेयर नहीं कर सकता था. क्योंकि अगर मम्मी को बताता, तो वो परेशान होतीं.' वहीं एक्टर ने कहा कि वह प्यार को मानते हैं इसलिए मां दूसरी शादी करने के लिए कह रही हैं.