टीवी की पॉपुलर जोड़ी आमिर अली (Aamir Ali) और संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) की राहें अलग हो गई हैं. लंबे वक्त से एक दूसरे से अलग रहे इस कपल ने शादी के 9 साल बाद तलाक ले लिया.कई सालों तक प्यार में रहने के बाद 2 मार्च 2012 को संजीदा और आमिर ने निकाह किया था. दोनों की जिंदगी ठीक से चल रही थी. लेकिन अचानक फैंस को खबर मिली की दोनों अलग रह रहे हैं. जनवरी 2020 में 'स्पॉटबॉय' की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और वह अलग होने की ओर बढ़ रहे हैं.
ये भी देखें -Swara Bhaskar और उनका परिवार हुआ कोविड पॉजिटिव, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर और संजीदा के करीबी के हवाले से बताया गया है कि दोनों की बेटी आर्या की कस्टडी मां संजीदा शेख को मिली है. तलाक के बाद संजीदा अपने पैरेंट्स के साथ रह रही हैं. आमिर और संजीदा दोनों ही अपनी निजता को बनाए रखना चाहते हैं और इसलिए दोनों ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.