Kaun Banega Crorepati Season 14 : बॉलीवुड मेगा स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्द केबीसी (Kaun Banega Crorepati) के 14वें सीजन में नजर आएंगे. सोनी टीवी ने 14वें सीजन के पहले एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. इस बार केबीसी में पहले मेहमान आमिर खान (Aamir Khan) होंगे और उनके साथ कारगिल युद्ध के जाबांज सिपाही मेजर डीपी सिंह, कर्नल मिताली मधुमिता, पद्म विभूषण से सम्मानित मैरी कॉम और पद्म श्री सुनील क्षेत्री भी इस एपिसोड का हिस्सा होंगे.
हॉट सीट पर बैठकर जहां सारे दिग्गज इस गेम में सवालों का जवाब देते नजर आएंगे. वही इस शो में वो अपने सक्सेस के एक्सपीरियंस के बारें में भी बात करेंगे. प्रोमो से आप अंदाजा लगा सकते है की इस बार का पहला एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. केबीसी के पहले एपिसोड में आजादी के गर्व का महापर्व मनाया जाएगा.
7 अगस्त को केबीसी के 14वें सीजन का आगाज होगा. केबीसी शो की शुरुआत साल 2002 में हुई थी, तक़रीबन 20 साल से यह दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है.
यह भी देखें: Vicky Kaushal ने किया अपनी पहली फिल्म 'Masaan' को याद, एक्टर ने शेयर की फोटोज