एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) की 'बिग बॉस' ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) की जर्नी पिछले हफ्ते खत्म हो गई. एविक्शन के लिए आशिका और मनीषा रानी (Manisha Rani) को नॉमिनेट किया गया था. लेकिन आशिका के हिस्से में कम वोट आए और उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
आशिका ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि, 'एविक्शन मुझे डिफाइन नहीं कर सकता क्योंकि दो लोग नॉमिनेट थे मैं और मनीषा.' उन्होंने आगे कहा, 'मनीषा पहले दिन से घर में है और मैं दो हफ्ते से घर में हूं. मुझे लगता है कि मनीषा घर में रहने की हकदार और वह शो को डिजर्व करती है इसलिए, मुझे लगता है कि यह सही था.'
हालांकि आशिका से पहले जो लोग घर से बाहर हो चुके हैं उनके मुताबिक आशिका का घर से बाहर आना उन्हें सही नहीं लगा. लेकिन आशिका के मुताबिक वह जनता के फैसले को सही समझती हैं. आशिका का मानना है कि, 'जो लोग मुझसे पहले घर छोड़ चुके हैं, वे शुरू से ही शो में थे लेकिन मैं एक वाइल्ड कार्ड एंट्री थी.'
उन्होंने कहा, ' मनीषा शुरू से ही घर में रह रही है इसलिए अन्य कांटेस्ट से अच्छे रिश्ते बनाए है तो जाहिर है कि उसे बचाया जाएगा.' शो के दौरान आशिका ने पूजा भट्ट संग बातचीत में अपनी स्मोकिंग लत के बारें में बताया और भी कहा कि, 'यह मेरा पहला रियलिटी शो था, थोड़ा भी कठिन था लेकिन मैंने अपना बेस्ट दिया.'
ये भी देखें : Dream Girl 2 का रिलीज हुआ बड़ा ही मजेदार ट्रेलर, बड़ी खतरनाक परफॉरमेंस देने निकले हैं Ayushmann Khurrana