टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया (Aashka Goradia) ने 'मदर्स डे' पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. आशका ने अपने 'मदर्स डे' के खास मौके पर अपने इंस्टा हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इस साल नवंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे.'
वीडियो में सी बीच के बैकग्राउंड पर एक नोट लिखा हुआ है, 'बेबी रास्ते में है, हम नवंबर 2023 में आने वाले सबसे बड़े तोहफे का इंतजार कर रहे हैं, हमें अपना प्यार और आशीर्वाद भेजें.' एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरभि ज्योति, किश्वर मर्चेंट, अदा खान और स्मृति ईरानी ने माता-पिता को बधाई दी.
बता दें, आशका और उनके पति ब्रेंट गोबले 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. इसके अलावा एक्ट्रेस 'बिग बॉस 6' की प्रतियोगी भी थीं और उन्होंने ब्रेंट के साथ 'नच बलिए' में भाग लिया था. आशका ने 'लागी तुझसे लगन', 'बाल वीर' और 'नागिन' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं.
ये भी देखें : Parineeti Chopra और Raghav Chadha का बेहद रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा शर्मिला मुंडा