'कुसुम' (Kusum) टीवी सीरियल में कुमुद किरदार से घर-घर में पहचान बना चुकी एक्ट्रेस आशका गोराडिया (Aashka Goradia) पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. आशका के मैटरनिटी फोटोशूट खूब वायरल हुए थे अब एक्ट्रेस ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है.
आशका ने 27 अक्टूबर की सुबह बेटे को जन्म दिया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें आशका और उनके पति ब्रेंट (Brent) के हाथों के बीच नन्हे बेटे का हाथ नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने अपने बेटे का नाम बताते हुए कैप्शन में लिखा, आज सुबह 7.45 बजे विलियम अलेक्जेंडर इस दुनिया में आए और सीधे हमारे दिल में बस गए.
वहीं उनके पति ब्रेंट अलेक्जेंडर ने लिखा, 'मैं जीवन के आखिरी दिन तक इस दिन को याद करूंगा. आशका ने ऊपर वाले की कृपा से बच्चे को जन्म दिया. वह आराम कर रही है और पास में ही हमारा बच्चा भी लेटा है. मैंने इतना अच्छा कभी महसूस नहीं किया. अब और हर दिन, मेरे पास ईश्वर के अस्तित्व का जीवंत प्रमाण होगा.'
इस पोस्ट पर स्मृति ईरानी मौनी रॉय समेत कई हस्तिंयों और फैंस ने खुशी जाहिर करते हुए प्यार बरसाया है.
बता दें कि आशका ने अपने से 4 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड से 1 दिसंबर 2017 में शादी की थी. वह शादी के 6 साल बाद मां बनी हैं. आए दिन एक्ट्रेस अपने पति के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं.
आशना ने 'कुसुम', 'सिंदूर तेरे नाम का', 'क्योंकी सास भी कभी बहू थी', 'सात फेरे', 'अपने मेरे अपने', 'नागिन', 'डायन' जैसे कई सीरियल में काम किया हैं.
ये भी देखें: 'Leo' BO Collection Day 8: Vijay की फिल्म अब तोड़ेगी 'Jailer' का रिकॉर्ड, बनी तीसरी सबसे बड़ी तमिल फिल्म