बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर(Sheetal Thakur) से शादी कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रांत और शीतल ने रजिस्टर्ड वेडिंग कर ली है. हालांकि, इस कपल ने अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
ये भी देखें: Gangubai Kathiawadi : बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर, Alia Bhatt मुंबई से हुईं रवाना
विक्रांत मैसी ने नवंबर 2019 में शीतल ठाकुर से सगाई की थी. दोनों साल 2015 से रिलेशनशिप में हैं. 'पिंकविला' की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, 14 फरवरी 2022 को विक्रांत और शीतल ने अपने वर्सोवा स्थित घर पर रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है.
विक्रांत मैसी के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत पॉपुलर टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ से की थी. विक्रांत ने फिल्म ‘लुटेरे’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद वो ‘दिल धड़कने दो’, ‘छपाक’ और ‘गिन्नी वेड्स सनी’ समेत कई फिल्मों में नजर आए. विक्रांत मैसी ने मिर्जापुर में बब्बू पंडित का रोल प्ले किया था.