शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' (Alibaba: Dastaan-E-Kabul) कई बड़ी वजहों से चर्चा में रहा है. इससे पहले जहां अभिषेक निगम (Abhishek Nigam) शो में शीजान खान (Sheezan Khan) की जगह शामिल हुए हैं. वहीं अब कन्फर्म हो गया है की राजकुमारी मरियम की भूमिका एक्ट्रेस मनुल चुडास्मा (Manul Chudasama) निभाएंगी.
बता दें, शो में राजकुमारी मरियम का किरदार दिवगंत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा निभा रही थी,जो 24 दिसंबर को अपने सेट पर मृत पाई गई थी. मनुल ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. ईटाइम्स के साथ उन्होंने कहा, 'इस किरदार के लिए और शो के लिए मैं वास्तव में आभारी हूं, शो का हिस्सा बनना एक शानदार एहसास है.
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'लीड रोल के मुताबिक यह मेरा चौथा शो है इसलिए कोई घबराहट नहीं है, बल्कि मैं बहुत एक्साइटेड हूं. लेकिन बदलना सही शब्द नहीं होगा. मैं कभी भी तुनिषा की जगह नहीं ले सकती क्योंकि उसने शो में एक्सेलेंट काम किया हैं. लेकिन किरदार को एक नए नजरिए के साथ साथ आ रही हूं.'
ये भी देखें : Samantha Ruth Prabhu को कड़ी मेहनत करते देखकर डर जाते थे Manoj Bajpayee
मनुल को आखिरी बार 'बृज के गोपाल' शो राधा की भूमिका में देखा गया था. इसके अलावा एक्ट्रेस 'तेनाली रामा' और 'एक थी रानी और एक था रावण' में नजर आ चुकी हैं.