रियलिटी शो 'लॉक अप सीज़न 1' (Lock Up 1) के बाद दर्शकों को लम्बे समय से सीजन 2 का बेसब्री से इन्तजार हो रहा है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि आने वाले सीजन में शो में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। पिछले सीजन में क्वीन कंगना के लिए करण कुंद्रा उनके जेलर बने थे और शो में खिलाड़ियों के साथ खूब गेम भी खेले थे.
हालांकि, इस सीजन में जेलर के रूप में किसी और को कास्ट करने की योजना है. रिपोर्ट्स की मानें तो वह चाहती हैं कि टीवी की बॉस लेडी इस सीजन में जेलर बने. इसके बाद रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बिग बॉस 14' की विनर रुबीना दिलैक नाम सामने आया था कि वह जेलर बन सकती हैं.
हालांकि जूम डिजिटल की रिपोर्ट के मुताबिक, जब रुबीना से इस बारें में पूछा गया था तो, उन्होंने इसे महज अफवाह बताया था. इस बीच, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, 'एमीवे बंटाई, उर्फी जावेद, और प्रतीक सहजपाल जैसे अन्य लोग शो में भाग ले रहे हैं और जल्द ही उनकी पुष्टि की जा सकती है.
हालांकि अभी प्रतियोगियों पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है. बता दें, सीज़न 1 का विनर कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी थे और सेकंड रनरअप पायल रोहतगी थी.
ये भी देखें : Akshay Kumar ने तीन मिनट में 184 सेल्फ़ी लेकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, बॉलीवुड के बने पहले एक्टर