बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अपने अंतिम पड़ाव पर है. शो में अब 6 फाइनलिस्ट रह गए हैं. इसमें एक्ट्रेस शमिता शेट्टी भी एक हैं. शमिता शेट्टी शो की शुरुआत से ही एक मजबूत प्रतिभागी के तौर पर उभरी हैं. वही शो के ग्रैंड फिनाले से पहले उनकी बड़ी बहन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए मैदान में उतर गई हैं.
शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है और अपनी छोटी बहन ‘टुनकी’ उर्फ शमिता शेट्टी के लिए वोट मांगा है. इस वीडियो में शिल्पा ने कई सारी बातें की और अपनी बहन की ढेर सारी खूबियां बताईं. वीडियो को पोस्ट करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा -,’मेरी टुनकी अपनी जीत के बहुत करीब है. हम सब का दिल जीत चुकी है, अब बस ट्रॉफी जीतने की देरी है… और इसमें मुझे आप सबकी मदद चाहिए जैसे ही वोटिंग लाइन्स ओपन होंगे प्लीज शमिता शेट्टी के लिए वोट कीजिए ताकि वो बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने साथ लेकर आए.’
ये भी देखें - Mouni Roy Bengali Wedding: मौनी रॉय ने बंगाली रीति-रिवाज से दोबारा की शादी, सामने आईं फोटोज
बता दें बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले 29 और 30 जनवरी को रात 8 बजे होगा.