'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) इन दिनों इन खबरों के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं कि उन्होंने शो से ब्रेक ले लिया है. हालांकि यह सच है कि वह शूटिंग से 20 दिन की छुट्टी पर हैं, लेकिन वह शो नहीं छोड़कर नहीं जा रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने ब्रेक लेने की वजह भी बताई है.
अब टाइम्स नाउ के साथ बातची में एक्ट्रेस इस बात का खुलासा किया है कि वह शो छोड़कर नहीं जा रही हैं. उन्होंने कहा, 'यह सच है, लेकिन पूरा सच नहीं है, मैं अमेरिका जाने के लिए 20 दिनों के ब्रेक पर जा रही हूं और वापस आ जाउंगी. मेरे फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं हर एपिसोड में नजर आउंगी और वापस आकर शूटिंग फिर से शुरू करूंगी.
दरअसल शुभांगी ने बताया कि उनकी बेटी का एड्मिशन अमेरिका में एक यूनिवर्सिटी में हो गया है और वह अपनी बेटी को इस उम्र में अकेले नहीं भेज सकती. जब तक उनकी बेटी वहां सेट नहीं हो जाती तब तक एक्ट्रेस उनके साथ वहां रहेंगी.
एक्ट्रेस यह भी बताया कि, ' फिलहाल विदिशा की छुट्टी है और अब मेरे साथ भी मेकर्स काफी सपोर्टिव रहे हैं, इसलिए हमने पिछले 2-3 महीनों का एपिसोड पहले से ही शूट करना शुरू कर दिया है. जिससे मैं हर एपिसोड में दिखाई दूं.'
ये भी देखें : 'Chandu Champion': लंदन में शूटिंग के दौरान Kartik Aaryan का नया लुक हुआ लीक