अपनी सीक्रेट शादी का खुलासा करने के बाद राखी सावंत (Rakhi Sawant) और आदिल खान (Adil Khan) चर्चा में हैं. जहां कल तक आदिल इस निकाह को कबूल नहीं कर रहे थे. वहीं अब आदिल ने इस निकाह को कबूल करते हुए कहा है कि उनका परिवार इस शादी के खिलाफ है.
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आदिल ने कहा है, 'हां, राखी और मैं शादीशुदा हैं. हम एक साथ रह रहे हैं और खुश हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या उनके परिवार ने राखी को स्वीकार किया है?, तो उन्होंने कहा, 'वो प्रक्रिया अब भी चल रही है. इसमें कुछ समय लगेगा.' इससे पहले राखी की वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने दावा किया था कि यह शादी पूरी तरह से कानूनी है.
ये भी देखें : Jr NTR ने कहा- भारत से ज्यादा जापान ने दिया है RRR को प्यार, मैंने वहां के लोगों को रोते देखा है
राखी की वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने कहा था यह शादी बिल्कुल भी फेक नहीं है. दोनों ने पहले निकाह किया और उससे जुड़े नियमों का पालन किया। निकाह करने के बाद दोनों ने मुंबई के नगर निगम में अपनी शादी को रजिस्टर्ड करवाने के बाद उन्होंने मैरिज सर्टिफिकेट लिया हैं.