पिछले हफ्ते से न्यायिक हिरासत में भेजे गए राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के वकील नीरज गुप्ता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'यह सब प्री प्लान है, आदिल पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है.
वकील ने आगे कहा, 'क्या आपको लगता है कि राखी इतनी कमजोर है कि कोई भी आदमी उसे हरा सकता है और वह बिना कुछ कहे सब कुछ सह लेगी? आदिल एक अच्छी फैमिली से आता है और उसे उससे पैसे लेने या उसके वीडियो शूट करने की आवश्यकता नहीं है.'
सिर्फ इतना ही नहीं वकील ने अपने बयान में कहा, 'राखी को अपने पहले पति रितेश से अलग होने पर पैसे मिले थे और अब वह आदिल के साथ ऐसा कर रही है. मैंने उनके बैंक स्टेटमेंट सहित सभी सबूत अदालत में जमा कर दिए हैं.' बता दें, जहां हाल ही में राखी ने अपने पति आदिल पर घरलू हिंसा और चोरी का आरोप लगाया था.
ये भी देखें : Suhana Khan, Aryan Khan ने की पलक तिवारी, न्यासा देवगन, अनन्या पांडे के साथ पार्टी, देखिए वीडियो
वहीं राखी ने एक और आरोप लगाते हुए कहा है कि, 'आदिल ने उनकी न्यूड वीडियो शूट की है और मुझे शक है कि उसने उन वीडियो को बेचा होगा.' राखी का कहना है कि अब वो आदिल से तलाक लेकर रहेंगी.