एक्ट्रेस फलक नाज (Falaq Naaz) आखिरी बार 'बिग बॉस' ओटीटी 2 (Big Boss Ott 2) में नजर आई थीं. शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था. जैसा की सभी जानते हैं की फलक नाज़ और परिवार से दिवगंत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के साथ बहुत करीबी रिश्ता था.
हालांकि, तुनिशा की मौत के बाद फलक के परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हाल ही में फलक ने इंडिया टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे तुनिशा के निधन के उनके लिए हालात कितने मुश्किल हो गए थे. उन्होंने कहा, 'तुनिशा के जाने के बाद मेरी फैमिली ने काफी कुछ झेला. मेरा न सिर्फ कैमरा फेस करना मुश्किल हो गया था बल्कि मैं अपने डायलॉग और लाइन तक नहीं बोल पाती थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरा इतना कॉन्फिडेंस खत्म हो चूका था कि मैं ऑडिशन नहीं दे पाती थी. लेकिन मुझे बिग बॉस मिला और यह मेरे लिए एक सही प्लेटफार्म था,क्योंकि मैं चाहती थी लोग मेरी रिएल साइड को देखें.'
बता दें, तुनिषा की मां ने फलक के भाई शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद तुनिषा मौत मामले में शीजान 70 दिनों तक जेल में रहे, फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं और खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें : Khufiya: Tabu और अली फजल की फिल्म 'खुफिया' की रिलीज डेट आई सामने, जबरदस्त अंदाज में हुआ अनाउंसमेंट