राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने फनी अंदाज से आए दिन फैंस को हंसाती रहती है और सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब राखी का हाल ही में एक नया गाना मोहल्ला रिलीज हुआ है.
इस गाने के म्यूजिक के साथ राखी ने एक रील शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगी हैं. ये बीटीएस वीडियो है. गाने के आखिरी में जो साड़ी राखी ने पहनी है ये वहीं साड़ी है.
तो इससे साफ होता है कि शूटिंग के दौरान का वीडियो राखी ने शेयर की है. राखी ने अपने पोस्ट में राखी ने इस गाने को फैंस से यूट्यूब पर देखने की रिक्वेस्ट भी की है.
बता दें कि सिंगर अफसाना खान का गाना मोहल्ला 12 मार्च को रिलीज हुआ है. इस गाने में प्यार में धोखा खाने वाली स्टोरी निभाती राखी नजर आई हैं. इस गाने को अफसाना खान ने गाया है.
ये भी देखें: Pulkit Samrat ने शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें, शादी के सुर्ख जोड़े में दिखीं Kriti Kharbanda