'मीका दी वोटी' (Swayamvar: Mika Di Vohti ) के ग्रैंड फिनाले के बाद मीका (Mika Singh) सिंह और आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए. दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मीका और अकांक्षा पोज देते दिख रहे हैं.
वाइल्ड कार्ड की एंट्री से शो का हिस्सा बनीं आकांक्षा ग्रैंड फिनाले में 'मीका दी वोटी' बन गई हैं. मीका ने स्वयंवर के दौरान आकांक्षा को फूलों की माला पहना कर अपनी पत्नी चुना और शो में सोने का कंगन पहनाया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आकांक्षा का शो में आना पब्लिसिटी स्टंट बताया गया. मीका और आकांक्षा कई सालों से पुराने दोस्त हैं. वहीं एक दोस्त के रूप में जीवनसाथी के मिलने से आकांक्षा खुश हैं. उन्होंने कहा कि यह उनकी जिंदगी का सबसे अहम फैसला था. लेकिन मेरे इस फैसले से मेरी फैमिली ने मुझे सपोर्ट कर मेरे इस फैसले का स्वागत किया.
बात करें आकांक्षा के वर्कफ्रंट की तो आकांक्षा पुरी ने साउथ में कुछ टेलीविजन शो और फिल्मों में अभिनय किया है. वह 'विघ्नहर्ता गणेश' में देवी पार्वती की भूमिका के लिए जानी जाती हैं.