स्टार प्लस का नंबर वन शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) एक ट्विस्ट आने वाला है. दरअसल, करीब ढाई साल से शो में काम कर रहीं पाखी उर्फ ऐश्वर्या शर्मा भट्ट (Aishwarya Sharma Bhatt) सीरियल को अलविदा कहने जा रही हैं. ऐसा हम नहीं खुद एक्ट्रेस कह रही है.
इंडिया फोरम के मुताबिक एक्ट्रेस ने अपने शो छोड़ने की जानकारी दी है और कहा है, 'शो के साथ मेरा जुड़ाव अब ख़त्म हो रहा है. लेकिन पाखी का सफर खत्म होने के बाद मैं यहां से यादों से भरा बैग लेकर जा रही हूं.'
एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने आगे कहा कि, 'मैं 'गुम है किसी के प्यार में' शो की कर्जदार हूं, क्योंकि इस शो ने मुझे वह सब कुछ दिया है जिसकी मैंने उम्मीद भी नहीं की थी. मुझे लगता है कि अब मुझे नई चुनौतियों का पता लगाने की जरूरत है. करीब ढाई साल बाद इस शो को छोड़ना इतना आसान नहीं है.'
वहीं शो से निकलने के बाद ऐश्वर्या ने आगे कहा कि कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता है. एक कलाकार को हमेशा कुछ अलग और चुनौतीपूर्ण करते रहना चाहिए.' ऐश्वर्या ने अपने को-एक्टर्स को अलविदा कहते हुए अपने इंस्टा हैंडल पर तस्वीरें शेयर की है.
ये भी देखें : Anupam Kher ने की बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर बात, 'लाल सिंह चड्ढा कोई महान फिल्म नहीं थी'