अजय देवगन (Ajay Devgn)वेब सीरिज 'रुद्रा -द एज ऑफ डार्कनेस' (Rudra The Edge of Darkness) के जरिए ओटीटी पर दस्तक दे रहे हैं. अजय ने अपने सोशल हैंडल पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उनकी वेब सीरीज का ट्रेलर कल यानी 29 जनवरी को रिलीज हो रहा है. उन्होंने वेब सीरिज का पोस्टर शेयर कर लिखा 'क्रिमिनल लॉ तोड़ता है और मैं क्रिमिनल को'. ये सीरिज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी.
ये भी देखें:Salman Khan ने अपने नए सॉन्ग 'डांस विद मी' का टीजर किया लॉन्च, इस दिन होगा रिलीज!
अजय देवगन के साथ ईशा देओल और राशि खन्ना लीड रोल में है. ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसमें अजय देवगन का किरदार काफी दिलचस्प दिखाया जाएगा. हालांकि, सीरीज किस दिन रिलीज होगी, इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई है. 'रुद्रा' ब्रिटिश क्राइम ड्रामा सीरीज 'लूथर' का हिंदी रीमेक है. ये सीरीज इतनी पसंद की गई कि इसके पांच सीजन रिलीज हो चुके हैं.