बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानि अक्षय कुमार टीवी रियलिटी शो हुनरबाज के सेट पर बच्चन पांडे को प्रमोट करने पहुंचे. इस एपिसोड से जुड़ा प्रोमो सामने आया है जिसमे सब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. कंटेस्टेंट ने अक्षय के फेमस गाने टिप टिप बरसा पर शानदार परफॉरमेंस भी किया.
वही अक्षय, बाहुबली टीपू पहलवान के एक्ट से बहुत इम्प्रेस हुए. टीपू पहलवान ने एक्ट के दौरान अपने मुंह से एक बेहद भारी हल उठाया और अन्य खतरनाक स्टंट दिखाए.
ये भी देखें - रियलिटी शो 'Swayamvar – Mika Di Vohti' में अपनी 'लेडी लव' ढूंढेंगे Mika Singh
बता दें इस टैलेंट रियलिटी शो को करण जौहर, मिथुन चक्रवर्ती और परिणीति चोपड़ा जज करते हैं.