रियलिटी शो ‘इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर’ (India’s Ultimate Warrior) जल्द ही डिस्कवरी (Discovery) चैनल पर आने वाला है. जिसके होस्ट विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) हैं. वही इसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी गेस्ट के तौर पर नजर आएं.
बता दें शो में विद्युत 16 वॉरियर्स के साथ नजर आएं. वही अक्षय यहां 16 वॉरियर्स की मुसीबतें बढ़ाने आएं थे. वॉरियर बेस्ड इस रियलिटी शो में विद्युत के अलावा 4 मेंटॉर भी हैं जो कि मेंटली और फिजिकली रूप से सबसे फिट फाइटर की तलाश करेंगे.
बता दें 'इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर' का टेलीविजन प्रीमियर 14 मार्च को डिस्कवरी चैनल पर होगा. अक्षय वाला स्पेशल एपिसोड 11 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिस्कवरी प्लस पर और 16 मार्च को चैनल पर प्रसारित होगा.
ये भी देखें -Birthday Special: Shreya Ghoshal ने 16 साल में 'देवदास' से किया था डेब्यू, रियलिटी शो ने बदल दी थी किस्मत
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की फिल्म बच्चन पांडेय 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.