टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' (Bade Achhe Lagte Hain) फेम एक्ट्रेस अलेफिया कपाड़िया (Alefia Kapadia) का सेट पर एक्सीडेंट हो गया. उनके पैर के अंगूठे में गंभीर चोट आई है. एक्ट्रेस ने इस खबर को हिन्दुस्तान टाइम्स में शेयर करते हुए बताया कि पैर में चोट लगने से मुझे चलने में दिक्कतें हो रही है.
बता दें, ये घटना उस समय हुई जब सेट अलेफिया डांस रिहर्सल कर रही थी तब अचानक उनके पैर में लाइट गिर गई. हालांकि सभी अपने काम में बिजी थे इसलिए किसी को उनकी चोट का पता नहीं चला. लेकिन जब एक्ट्रेस रिहर्सल के लिए अपने मेकअप रूम से नहीं लौटी तब पता चला की अलेफिया के पैर में गंभीर चोट है.
फिलहाल एक्ट्रेस डॉक्टर की सलाह पर बेड रेस्ट पर है. कुछ समय के लिए काम नहीं कर पाएंगी.
ये भी देखें : Tunisha Sharma Suicide case Update: बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं Sheezan Khan