बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद अब आलिया भट्ट(Alia Bhatt) हॉलीवुड का रुख करने जा रही हैं. आलिया भट्ट गैल गैडोट(Gal Gadot)के साथ नेटफ्लिक्स की फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में नजर आएंगी. वो अपना ग्लोबल डेब्यू करने जा रही हैं. ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है.
ये भी देखें:ITA Awards 2022 : Alia Bhatt की सिल्वर साड़ी ने ग्रैब की अटेंशन, आखिर क्या है खास इस साड़ी में?
'हार्ट ऑफ स्टोन' फिल्म में आलिया के साथ जैमी डोर्नन नजर आने वाले हैं. फिल्म के प्लॉट की अभी कुछ खास जानकारी दी नहीं गई है. नेटफ्लिक्स ने जनवरी में इस फिल्म के राइट्स लिए हैं.
आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. वहीं आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है जिसमें आलिया पहली बार रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी.