आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी अपकमिंग फिल्म 'डार्लिंग' (Darling)के लिए काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महिलाओं पर होने वाले कमेंट्स पर खुलकर बात की और अपना गुस्सा जाहिर किया हैं.
एक्ट्रेस ने मोजो स्टोरी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि, महिलाओं से क्यों कहा जाता है कि वो अपने इनरवियर छिपाकर रखें.
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि कैसे महिलाओं को समाज में बुरी चीजों को सहन करना पड़ता हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कई बार मैंने भी इस तरह के कमेंट्स का सामना किया है. लेकिन मैंने ध्यान नहीं दिया. हालांकि आज जब मैं पुरानी बातों के बारे में सोचती हूं तो समझ आता है कि हे भगवान, ये कितना सेक्सिस्ट कमेंट था. अब मैं इसे लेकर बहुत ज्यादा सेंसिटिव हूं.
आलिया भट्ट 'डार्लिंग्स' के अलावा अपने पति संग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी रिलीज होगी.
ये भी देखें: Koffee With Karan 7: शो में आमिर खान और करीना कपूर जमाएंगे रंग, 'शो में किसी न किसी की होती है बेइज्जती'