करण जौहर (Karan Johar) अपने टॉक शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) के लिए काफी सुर्खियों में है. करण ने एनडीटीवी को दिये एक इंटरव्यू में बताया कि मेरे शो में आने वाले सेलेब्स कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ जाते हैं और इस वजह से उन्हें परेशानी भी झेलनी पड़ती है.
फिल्म मेकर ने ये भी बताया कि तीनों खान यानी सलमान, शाहरुख और आमिर इस बार इस शो में शामिल नही हो रहे हैं. करण ने आगे कहा, 'मैं तीन में से दो KHANS को ही मैनेज नहीं कर सकता.
उन्होंने आगे बताया कि रणबीर कपूर भी इस बार मेरे शो में शामिल नहीं हो रहे हैं. रणबीर ने करण से कहा कि 'मैं कुछ ऐसा कह दूंगा, जिससे प्रॉब्लम में पड़ सकता हूं'.
करण इस शो में नेपोटिज्म टॉपिक को लेकर कई बार परेशानी में घिरे हैं. इस बारे में उन्होंने बताया कि, 'नेपोटिज्म एक ऐसा टॉपिक है, जो इस शो पर शुरू हुआ और इसने कभी मेरा या इंडस्ट्री का पीछा नहीं छोड़ा.'
'कॉफी विद करण' का प्रीमियर 7 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा.